Home » देवपहरी जल प्रपात में अचानक बढ़ गया जल स्तर, घूमने पहुंचे नवदंपती सहित चार लोग फंसे, फिर 5 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया
कोरबा

देवपहरी जल प्रपात में अचानक बढ़ गया जल स्तर, घूमने पहुंचे नवदंपती सहित चार लोग फंसे, फिर 5 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया

कोरबा। प्रदेश में रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। पिकनिक व पर्यटन स्थल देवपहरी के जल प्रपात में एकाएक पानी बढ़ जाने से यहां पहुंचे 4 लोग फंस गए। रेस्क्यू की कवायद में 5 घंटे तक ये लोग यहां फंसे रहे।

बता दें कि जांजगीर चांपा जिले से शनिवार को नवदंपती सहित 4 लोग देवपहरी जलप्रपात घूमने पहुंचे थे। मनीष कुमार निर्मलकर 25 वर्ष, अंजली निर्मलकर पति मनीष निर्मलकर 19 वर्ष, पिन्टू उर्फ शिवा कुमार कौशिक 19 वर्ष, खुशबू सिंह 17 वर्ष सभी निवासी ग्राम महुआडीह थाना अकलतरा के रहने वाले हैं। जिस वक्त वे यहां पहुंचे तब गोविंदझुंझा जलप्रपात और देवपहरी नदी का जलस्तर सामान्य था।

उत्सुकतावश जलप्रपात का आनंद लेने नजदीक से देखने पहुंच गए।धीरे-धीरे ये लोग आगे बढ़ते हुए बीच में चले गए और पत्थरों पर खड़े हो गए। मूसलाधार बारिश के कारण लेमरू और अरेतरा से होकर पानी का बहाव जलप्रपात में समाहित हुआ। इससे अचानक जलप्रपात का जल स्तर बढ़ गया। वे कुछ समझ पाते इससे वे सभी व्यू पाइंट के उपर छत पर चढ़ गए। इसकी जानकारी होते ही लेमरू थाना प्रभारी एसआई कृष्णा साहू मौके पर पहुंचे। दोपहर करीब 3.30 बजे से यहां फंसे चारों लोगों को 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला जा सका। चारों युवक-युवतियों को सुरक्षित निकाल लेने के बाद लोगों सहित फंसे हुए युवक-युवतियों के परिजनों ने राहत की सांस ली।