Home » सूरज हथठेल की मौत का मामला : परिजनों ने लाश लेने से फिर किया इंकार
कोरबा

सूरज हथठेल की मौत का मामला : परिजनों ने लाश लेने से फिर किया इंकार

कोरबा। हत्या के प्रयास सहित 14 मामलों में वांछित कोरबा के बुधवारी बस्ती निवासी सूरज हथठेल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने 11 मांगे रखी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उन्होंने मृतक का शव ले जाने और अंतिम संस्कार करने की बात मानी। लेकिन अब एक बार फिर मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजन सूरज का शव लेने से इंकार कर रहे हैं।

उनका कहना है, कि पुलिस अभीरक्षा में सूरज की जान गई है लिहाजा उन्हें जब तक न्याय नहीं मिल जाता वे शव नहीं लेंगे। परिजनों के शव नहीं लेने से पुलिस की परेशानी पुनः बढ़ गई है। मामले में परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को 12 बिंदु का जो ज्ञापन सौंपा है, मुआवजा देने के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मांग पत्र और अमल के बाद ही परिजन सूरज का अंतिम संस्कार करने की बात कर रहे हैं। इधर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल के आसपास डेरा डाले हुए हैं।