Home » निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के सरकारी बंगले में ईडी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
कोरबा

निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के सरकारी बंगले में ईडी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

कोरबा। प्रदेश के कई जिलों में ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे की सरकारी बंगले में ईडी ने छापा मारा। सुबह 5 बजे ईडी की टीम दो वाहनांे में सवार होकर रायपुर से सीधे उनके बंगले पहुंची। बंगले में घुसते ही अधिकारियों ने दस्तावेजों के साथ लैपटाॅप की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं, बंगले को सील कर दिया गया है। सीआरपीएफ के जवान गेट के बाहर निगरानी में लगे हुए हैं। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और बंगले में ही हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives