कोरबा। करतला थाना अंतर्गत रीवा गांव में एक 17 वर्षीय (12वीं छात्रा ) किशोरी ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम सुमन कंवर था, मृतका ने किस कारण से मौत को गले लगाया, इसका पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि किशोरी किसी युवक से प्यार करती थी और शादी को लेकर बात भी चल रहा था लेकिन परिजनों ने नाबालिग होने और पढाई करने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने युवक से बातचीत बन्द करा दिया । इस बात से किशोरी परेशान रहने लगी थी। सोमवार की दोपहर घर के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे, माँ भी पड़ोस में गई हुई थी । इस दौरान उसने खेत में छिड़काव करने वाली कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब परिजन घर पहुंचे तो आनन-फानन में किशोरी को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।