Home » आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नगदी की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नगदी की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। बीती रात चोरी के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी बस्ती स्थित भंडारी चैक पर रहने वाले शैलेंद्र सिंह राजपूत के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी सहित लाखों की चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी कब्जे से चोरी गई सामान को बरामद कर लिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती भंडारी चैक निवासी शैलेंद्र सिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। अज्ञात चोर ने आलमारी का ताला तोड़कर नकदी रकम, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब साढ़े चार लाख रूपए का माल पार कर दिया था। इसके बाद से पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पता-तलाश कर रही थी।

पुलिस ने शक के आधार पर संजय नगर निवासी नीरज सोनी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, फिर कड़ी पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी की गिरफ्तारी पुराना बस स्टैंड से हुई है जो वहां से कहीं भागने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।