कोरबा। अपहृता बालिका को थाना पाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक सप्ताह के अंदर आरोपी एवं अपहृता बालिका को थाना कटघोरा क्षेत्र से बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा 24 अगस्त को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भांजी ग्राम में आकर करीब एक माह से रह रही थी जो 21 अगस्त को शाम 4 बजे गांव से बिना बताये कहीं चली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 234/2024 धारा-137(2) बीएनएस कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी पाली के मार्गदर्शन पर पता तलाश हेतु टीम गठित किया गया। ग्राम मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा जाकर अपहृत बालिका को राज कुमार निर्मलकर 26 साल निवासी मौहापानी भेलवाटिकरा के कब्जे से गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। बरामद बाद पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी थाना बांगो से धारा 180 बीएनएसएस के तहत कथन कराया गया।
पीडिता ने कथन में राज कुमार निर्मलकर के द्वारा 21 अगस्त को भगाकर ले जाना तथा इस दरम्यान जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताया। इसके बाद पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। आरोपी राज कुमार निर्मलकर निवासी मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा के विरूद्ध विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 64, 69, बीएनएस, 04, 06 पोक्सो एक्ट पृथक से जोड़ी गई।
आरोपी राज कुमार निर्मलकर का डाक्टरी परीक्षण कराया गया । प्रकरण में सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 137(2), 64, 69, बीएनएस, 04, 06 पोक्सो एक्ट का पाये जाने से 1 नवंबर को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के पिता मयाराम को दी गई। आरोपी राज कुमार निर्मलकर पिता मयाराम निर्मलकर 26 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।