कोरबा। शराब की बोतल व टॉयलेट शीट से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को सिविल लाइन रामपुर चौकी सीएसईबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 19 नवंबर को सुखनंदन बंजारे पिता नटवर बंजारे 32 साल निवासी केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम राजेश गैरेज टीपी नगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आहत खेमलाल बंजारे पिता नटवर बंजारे 45 साल निवासी केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम रामू गैरेज टीपी नगर कोरबा इसका मंझला बड़ा भाई है, जो काफी सालों से गांव छोड़कर कोरबा टीपी नगर में रहकर रामू साहू के साथ मिलकर गैरेज का काम करता है तथा गैरेज में ही रहता व सोता है। 18 नवंबर को शाम करीब 4 बजे खेमलाल ने इसे गैरेज आकर बताया था कि वह यूनियन बैंक में खाता खोलवाया है इसके बाद वह अपने गैरेज चला गया था।
19 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे जब सुखनंदन चाय पीने देवांगन होटल के पास आया था तब यादव पान ठेला वाले ने बताया कि तरुण गैरेज के पास मर्डर हो गया है तब वहां जाकर देखा तो इसका बड़ा भाई खेमलाल बंजारे की हत्या करने की नीयत से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में टॉयलेट सीट पटक कर मारा गया है, जिससे सिर में गंभीर चोंट आया है एवं बेहोशी की हालत में तथा मरने की कगार पर है। सुखनंदन बंजारे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमाक 719/2024 धारा 109 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे एक टीम गठित किया गया जिसमें चौकी सीएसईबी एवं सायबर सेल कोरबा को दिशानिर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन मे टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी, डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जॉच के दौरान पाया गया आहत का 01 जोड़ी चप्पल, एक नग गमछा तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट को जप्त किया गया।
मामले का आहत खेमलाल बंजारे की उपचार के दौरान 28 नवंबर को सुबह 8:05 बजे डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में मौत हो गई। जिसकी मृत्यु के संबंध में पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर में मर्ग क. 0/1080/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर मृतक खेमलाल बंजारे के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पी.एम. रिपोर्ट अप्राप्त है, जो पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर से मर्ग क. 0/1080/2024 धारा 194 बी. एन.एस. से संबंधित मर्ग दस्तावेज छायाप्रति प्राप्त कर मामले में धारा 103 (1) बी.एन.एस. जोड़ा गया है।
ऐसे पकड़ाया आरोपी- मामले में टीम द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान संदेही विकास काठे पिता काके सिंह काठे 19 वर्ष निवासी बाल विहार स्कूल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी कोरबा को तलब कर पूछताछ करने पर बताया है कि वह अभी विगत 2 सप्ताह से बुधवारी बाजार में बने ओव्हर ब्रीज के उपर सोता है तथा लोहा-टीना कबाड़ बिनने का काम करता है। संदेही जब 4-5 साल का था तब से उसके माता-पिता की मौत हो गई है और तब से लावारिस है। वह कभी स्कूल नहीं गया है । बस अपना नाम लिखने सीखा है। अर्जुन चौहान निवासी बाल विहार के सामने अटल आवास पम्पहाउस गेरवाघाट का है, जो कभी कभार इसका देखरेख करता था। यह टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा-टीना बिनने का काम करता था तथा अपना जीवन यापन करता था।
टीपी नगर में ही खेमलाल बजारे रहता था, जो आए दिन इसे कबाड़ बिनने पर चोरी करते हो कहकर गाली-गलौच करते रहता था और मारता पीटता भी था। अभी घटना के 3-4 दिन पहले भी खेमलाल बंजारे इसे मारपीट किया था। तुलसीनगर जंगल में संदेही ने एक शराब का पव्वा छिपाकर रखा था उसे 18 नवंबर की रात्रि करीब 11:30 बजे लेकर पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था। तरुण गैरेज मोड़ में नाली के पास खेमलाल बंजारे बैठकर हांफ रहा था तथा शराब के नशे में था, जो इसे देखते ही गाली गलौज करने लगा और इसे मारने के लिए उठने लगा । इस दौरान विकास काठे अपने पास रखे देशी शराब के पव्वा से खेमलाल के सिर पर वार कर दिया।
सिर में चोट लगने से खेमलाल बंजारे नाली में गिर गया। इसी दौरान राजू होटल तरफ से एक मोटर सायकल वाले को आते देखा तो विकास काठे रोड के उस पार ट्रेलर के डाला के पीछे छिप गया । आस पास देखा तो सुलभ शौचालय के सामने स्थित ठेला के पीछे एक टॉयलेट शीट पड़ा था जिसे उठाकर लाया और 2 बार खेमलाल बंजारे के सिर में पटक कर मार दिया, टॉयलेट शीट खेमलाल के सिर में ही छोड़ दिया। इसके बाद खेमलाल के पैंट के जेब की तलाशी ली तो बाएं जेब में 500 रू. मिला, जिसे निकालकर पैदल बुधवारी बाजार ओव्हर ब्रीज आ गया और खाना खाकर सो गया।
खेमलाल बंजारे के जेब से निकाला सारा पैसा खाने पीने में धीरे-धीरे खर्च हो गया है। घटना दिनांक के समय वह नीला रंग का जैकेट पहना था, विकास काठे के पेश करने पर एक पुराना इस्तेमाली नीला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। उपरोक्त घटना का प्रकरण में आरोपी विकास काठे पिता काके सिंह काठे 19 वर्ष निवासी बाल विहार स्कूल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी कोरबा के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।