कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनो के धरना प्रदर्शन, हड़ताल हेतु शहर के घण्टाघर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ओपन ऑडोटोरियम क्षेत्र में सियान सदन की ओर स्थित रिक्त भूमि क्षेत्रफल 30 मीटर बाई 18 मीटर भूमि को आरक्षित किया है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय कोरबा अंतर्गत विभिन्न संगठनों के द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरना आयोजित किया जाता है। धरना स्थल हेतु स्थान आरक्षित नहीं होने के कारण कई बार आम नागरिकों को परेशानी उत्पन्न होती है। साथ ही कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा द्वारा बेहतर कानून व्यवस्था तथा नागरिक प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु जिला मुख्यालय कोरबा में धरना प्रदर्शन के लिए घण्टाघर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम क्षेत्र में सियान सदन की ओर स्थित रिक्त भूमि क्षेत्रफल 30 मीटर बाई 18 मीटर को आरक्षित करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा एसडीएम कोरबा के प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जिला मुख्यालय कोरबा में धरना स्थल हेतु घण्टाघर स्थित उक्त भूमि को आरक्षित किया है।