Home » कॉलोनी की सड़क पर रात के अंधेरे में टहल रहा था भालू, बालको क्षेत्र में दहशत का माहौल
Balco Area
कोरबा

कॉलोनी की सड़क पर रात के अंधेरे में टहल रहा था भालू, बालको क्षेत्र में दहशत का माहौल

कोरबा। Balco – बालको क्षेत्र की कॉलोनी में रात को भालू टहल रहा है। भालू जंगल से विचरण करते हुए रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। भालू को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बालको रेंज में भालू की संख्या अधिक है। भालू पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में विचरण कर रहा है। जंगली जानवर की खबर मिलने के बाद कॉलोनी में रहने वालों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।झुंड से अलग होकर एक भालू कुछ दिनों से बालको कॉलोनी के सेक्टर 4 में लगातार दिखाई दे रहा है। अंधेरा होते ही भालू जंगल से कॉलोनी के सड़क पर दिखाई देने लगा। हालांकि भालू ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। रिहायशी क्षेत्र में हिंसक जानवर के आने से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गई है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। इससे पहले भी भालू का झुंड सेक्टर 4 सहित कई रिहायशी कॉलोनी में आता रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भालू अमरूद सहित अन्य फलों को खाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। फलों को आहार बनाने के बाद वापस जंगल चले जाते हैं। वन विभाग ने कॉलोनी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

Tags

Search

Archives