Home » घास काटने वाली मशीन का ब्लेड टूटकर गर्दन में जा लगा, ठेका कर्मचारी गंभीर
कोरबा

घास काटने वाली मशीन का ब्लेड टूटकर गर्दन में जा लगा, ठेका कर्मचारी गंभीर

कोरबा। डीएसपीएम पॉवर प्लांट में कार्य के दौरान एक ठेका कर्मचारी घास काटने वाले ब्लेड की चपेट में आ गया। घटना की खबर मिलते ही पावर प्लांट मे ंहड़कंप मच गया। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि ब्लेड से घास काटते समय टूटकर ठेका कर्मी के गले पर लग गया।मिली जानकारी के अनुसार डीएसपीएम पॉवर प्लांट परिसर में उगी घास की कटाई का कार्य कंपनी प्रबंधन ने ठेके पर दिया है। रोजाना की तरह गुरुवार को ठेका कर्मी लक्ष्मण (50) पिता दामू घास की कटाई कर रहा था। इसी दौरान कटर मशीन में लगी धारदार ब्लेड टूटकर ठेका कर्मचारी की गर्दन में जा लगी। ठेका कर्मचारी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई है।

Search

Archives