Home » शादी का झांसा देकर आरक्षक 7 साल तक करता रहा शोषण, दबाव बनाने पर पीड़िता के साथ किया मारपीट
कोरबा

शादी का झांसा देकर आरक्षक 7 साल तक करता रहा शोषण, दबाव बनाने पर पीड़िता के साथ किया मारपीट

कोरबा। शादी का झांसा देकर पिछले 7 वर्ष से पुलिसकर्मी  युवती की इज्जत से खेलता रहा। विवाह करने का दबाब डालने पर पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक से की है।

बताया जा रहा है कि 2017 से इस कहानी की शुरुआत हुई। 7 वर्ष के लंबे दौर में पुलिसकर्मी सुरेश मणि के अत्याचार का शिकार होती रही। पीड़िता ने बताया कि मोबाइल पर पुलिसकर्मी से संपर्क हुआ था और फिर मिलना जुलना शुरू हो गया। पहले से विवाहित पुलिसकर्मी ने इस जानकारी को छुपाया और विवाह करने की बात कहते हुए उसके साथ अवैध संबंध बनाए।

पीड़िता ने बताया कि वर्तमान में मोरगा पुलिस चौकी में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी के द्वारा लगातार उससे दुष्कर्म किया गया और मारपीट भी की गई। अब तक कई पुलिस थाने में शिकायत कर चुकी है लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पहले उसके साथ मोरगा बस स्टैंड में पुलिस कर्मचारी और उसकी पत्नी ने मारपीट की जिससे उसे वक्षस्थल के अलावा अनेक हिस्सों में गम्भीर चोट आई। वह चाहती है कि आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

पीड़िता ने बताया कि उसकी सबसे पहले पहचान पेट्रोलिंग के दौरान हुई जहां नंबर आदान-प्रदान होने के बाद बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी की बात करते हुए उसके साथ शोषण करता रहा। मुलाकात के दौरान उसने खुद को बिना शादीशुदा बताया था, बाद में पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक से की है।

Search

Archives