Home » फंदे पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश की हुई पहचान
कोरबा

फंदे पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश की हुई पहचान

कोरबा। गुरूवार को उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलहापतई में प्रेमी जोड़े की लाश फंदे पर लटकी मिली थी। खेत पर काम करने गए लोगों ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बाद युवक-युवती को फंदे से उतारा। घटना स्थल के निकट एक बैग, गमछा नुमा स्कार्फ और एक बाइक मिली।

बैग से मिले आधार कार्ड व अन्य कागजात के आधार पर इनकी पहचान हुई। दोनों पड़ोसी जिला रायगढ़ के रहने वाले थे। लड़के का नाम विष्णुप्रसाद सिदार 17 वर्ष ग्राम ढोढातराई थाना जूटमिल व लड़की का नाम संतोषी फोबिया 15 वर्ष थाना पुसौर के अंतर्गत ग्राम दर्रीपाली का होना पाया गया। परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Search

Archives