Home » रेत चोरों को हाथी ने दौड़ाया, ट्रैक्टर छोड़कर भागे, धक्का मारकर लगा दिया किनारे
कोरबा छत्तीसगढ़

रेत चोरों को हाथी ने दौड़ाया, ट्रैक्टर छोड़कर भागे, धक्का मारकर लगा दिया किनारे

कोरबा। कोरबा के कटघोरा वनमंडल का कोरबी सर्कल भी जिले के अन्य स्थानों की तरह ही रेत चोरों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। घने जंगल से चोर ट्रैक्टर में रेत भरकर उसको जहां-तहां खपाते हैं। लगता है चोरों की यह हरकत जंगली हाथियों को भी नागवार गुजर रही है। तभी तो रेत भरे ट्रैक्टर के पीछे जैसे ही एक हाथी पड़ा, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हाथी ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास किया। ट्रैक्टर पलटा तो नहीं लेकिन सड़क के किनारे जागकर झाड़ियों में फंस गया। रेत चोरों को दौड़ाने के साथ रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को धकेलते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। संबंधित विभाग का काम अब हाथी करने लगे हैं। अब चोरों को हाथी वाले क्षेत्रों में रेत की अफरा तफरी करने से पहले दस बार सोचना होगा।

Search

Archives