कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी से लगे कालोनी में अनुराग गाडिया का परिवार निवास करता है। अनुराग बालकों में इंजीनियर है, वहीं पत्नी अंशु मालनी गाडिया नर्स है। बी 4 हॉस्पिटल कॉलोनी में क्वार्टर है, 14 तारीख को परिवार अपने बेटी का एडमिशन कराने बाहर गए हुए हैं। इसी दौरान सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मुड़ापार निवासी रजनी बाई अनुराग के यहाँ साफ-सफाई का काम करती है। मकान मालिक ने उसे घर की देखरेख व साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी थी। रविवार की सुबह जब वह रोज की तरह क्वार्टर पहुंची, तो अचानक से उसके पैर ठिठक गए। घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर में चोरी होने का अंदेशा हुआ, उसने इसकी जानकारी फोन पर मकान मालिक को दी । इसके बाद आसपास रहने वाले लोगों को पता चला तब वे मौके पर पहुंचे और इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई।
सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली, जहां अंदर का कमरा पूरा बिखरा पड़ा हुआ था । बेडरूम में रखे अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। इसके अलावा सामने रुम का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई।
घटना स्थल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि फोन से जानकारी लेने पर लगभग 2 लाख की चोरी होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल का कहना है कि मकान मालिक से बात हुई है, वापस लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर कितने की चोरी हुई है। चोरी करने के दौरान घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को तोड़फोड़ किया है वहीं डीवीआर को भी चोर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।