Home » बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार ले भागे चोर, चश्मा खरीदने गया था किसान
कोरबा

बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार ले भागे चोर, चश्मा खरीदने गया था किसान

कोरबा। किसान बैंक से रकम निकालने के बाद बाइक की डिक्की में रखकर कोसाबाड़ी की ओर गया हुआ था। यहां वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर चश्मा दुकान गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर डिक्की में रखे 50 हजार रूपए पार कर दिया।मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी में सामने आया है। ग्राम कोटकोना निवासी किसान जेठ सिंह भाई के साथ बाइक में सवार होकर धान की रकम लेने के लिए कोरबा आया हुआ था। पुराना बस स्टैंड स्थित जिला सहकारी बैंक में उसने 50 हजार रूपए का आहरण किया। घर लौटते समय वह कोसाबाड़ी चौक में बाइक खड़ी कर चश्मा खरीदने गया हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। सूत्रों ने बताया कि अज्ञात चोर बैंक से ही उसका पीछा कर रहे थे। किसान जैसे ही कोसाबाड़ी में रूका चोरों को हाथ साफ करने का मौका मिल गया। डिक्की तोड़कर रकम निकालकर गायब हो गए। किसान की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Search

Archives