Home » गूंजी किलकारी, मादा हाथी ने बेबी एलीफेंट को दिया जन्म
कोरबा

गूंजी किलकारी, मादा हाथी ने बेबी एलीफेंट को दिया जन्म

कोरबा। कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के दल में एक सदस्य की संख्या और बढ़ गई है। यहां एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है हथिनी व शावक दोनों स्वस्थ हैं। बेबी एलीफेंट के आ जाने से हाथियों के उत्पात की संभावना कम होने की आशंका है क्योंकि ये झुंड अब बेबी एलीफेंट के केयर पर खास नजर रखेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मादा हाथी ने कल दंगघोरा पहाड़ रोदे में शावक को जन्म दिया। इसकी जानकारी वन विभाग को अपने सिस्टम के जरिए प्राप्त हुई। वन्य प्राणियों के व्यवहार को लेकर अध्ययन करने वाली टीम ऐसे मामलों को लेकर काफी सचेत रहती है इसलिए मौजूदा विषय को लकर उसने इलाके में निगरानी बढ़ाई है।

बताया गया कि शावक को बेहतर स्थिति तक लाने के लिए उनका कुनबा कई प्रकार की प्राथमिकताओं पर काम करता है। जब तक बेबी एलीफेंट चलने लायक नहीं हो जाता तब तक हाथी इसी आसपास डेरा डाले रखेंगे। इस दौरान उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति समूह अपने हिसाब से करता है। वन्य प्राणी अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट बताती है कि स्वाभाविक रूप से हाथी इस प्रकार की परिस्थितियों में काफी ढले हुए होते हैं और वे आसपास के क्षेत्र में ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते जिससे असामान्य स्थितियां पैदा हो और उनके दल व बेबी एलीफेंट को किसी प्रकार का नुकसान उठाना पड़े ।