Home » पंचमी की तिथी से मड़वारानी मंदिर में शुरु होता है नवरात्र का पर्व, जुड़ी है भक्तों की अटूट आस्था
कोरबा

पंचमी की तिथी से मड़वारानी मंदिर में शुरु होता है नवरात्र का पर्व, जुड़ी है भक्तों की अटूट आस्था

कोरबा। चांपा मार्ग पर पहाड़ों के उपर विराजी मां मड़वारानी के मंदिर में नवरात्र का पर्व अलग ही तरीके से मनाया जाता है। मड़वारानी  इस मंदिर में पंचमी तिथी से नवरात्र की शुरुआत होती है। इस प्राचीन मंदिर को लेकर कई तरह की किवदंतिया है। सोमवार से मां के मंदिर में सर्व मनोकामना दीप प्रज्जवलित हो जाएंगे।

कोरबा जिले में वैसे तो कई स्थल है जिस पर भक्तों की अगाध श्रद्धा है, जहां साल के दोनों नवरात्र मां की पूरे विधी विधान से पूजा-पाठ की जाती है। नवरात्र के पहले दिन से ही मां की पूजा-पाठ शुरु हो जाती है। लेकिन कोरबा-चांपा मार्ग पर पहाड़ों के उपर विराजी मां मड़वारानी मंदिर में अलग ही तरीके से नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। नवरात्र के पंचमी से यहां नवरात्री की शुरुआत होती है,िजसकी तैयारियां मंदिर प्रबंधन द्वारा काफी पहले से शुरु कर दी जाती है। भक्तों का यहां सैलाब उमड़ता है। दूर-दूर से माता के दर्शन हेतु श्रद्धालु यहां आते हैं। भक्त यहां अपनी मनोकामना के लिए ज्योत कलश भी प्रज्जवलित करवाते हैं।

बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग यहां दूर-दूर से ज्योत जलवाते हैं। इस वर्ष भी कोरबा जिले के अलावा आसपास के कई जिलों के लोग दीप प्रचलित कर पूजा करने नवरात्र के पहले दिन पहुंच रहे हैं।

Search

Archives