Home » थानों में जब्त किए गए गांजा को बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी में किया जाएगा नष्ट
कोरबा

थानों में जब्त किए गए गांजा को बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी में किया जाएगा नष्ट

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के अन्तर्गत आने वाले थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई है। एनडीपीएस के प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कर थाना के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत की गई है।

समिति द्वारा नष्टीकरण योग्य मादक पदार्थों को 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी (Furnace) में विधिवत जलाकर नष्टीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त तिथि को चयनित स्थल में मादक पदार्थों (गांजा) के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के सदस्यों के समक्ष पंचनामा तैयार कर की जाएगी।