Home » घर में जहरीले नाग को बैठा देख लोगों के उड़ गए होश, स्नैक केचर ने किया रेस्क्यू
कोरबा

घर में जहरीले नाग को बैठा देख लोगों के उड़ गए होश, स्नैक केचर ने किया रेस्क्यू

कोरबा। दादर खुर्द क्षेत्र के एक घर में जहरीले नाग को बैठा देख लोगों के होश उड़ गए। घरवालों ने तुरंत स्नेक रेस्क्यूर उमेश यादव को सूचना दी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि जिस घर में सांप निकला था, तब घर वाले मंदिर पूजा करने गए थे। वापस आने पर सांप को देख उनके होश उड़ गए। वहीं  महाशिवरात्रि के दिन इस घटना को एक शुभ संकेत माना। सर्पमित्र ने बताया कि सांप काफी जहरीला है, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों ने उमेश की बहादुरी और सेवा भावना की सराहना की ।

Search

Archives