कोरबा/बालको। एसपी यू. उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर बालकोनगर नए थाना प्रभारी मंजूषा पांडेय ने थाना क्षेत्र के पंचायतों के सरपंच, सचिव व ग्राम कोटवारों की बैठक ली।
बैठक के दौरान प्रभारी मंजूषा पांडेय ने सरपंच-सचिव एवं कोटवारों को महिला एवं बाल अपराध, बाल विवाह, यातायात नियम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा थाना क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब बिक्री की घटना की सूचना देने के लिए कहा। गांव में संभावित चोरी, लूट, डकैती, अवैध शराब बिक्री जैसे अपराधों को रोकने एवं मदद करने को लेकर अपील की गई।
0 जवाबदेही व दायित्वों से कराया अवगत
गांव की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उन्हें ग्राम सरपंच एवं कोटवारों के कार्य तथा पुलिस के प्रति उनकी जवाबदेही व दायित्वों तथा विधानसभा चुनाव में उनकी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में भूमिका एवं कार्यों को बताया गया। थाना प्रभारी ने सरपंच एवं कोटवारों को गांव में बाहर से आए व्यक्तियों की मुसाफिरी दर्ज कराने कोटवारी रजिस्टर अद्यतन करने एवं गांव में किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल थाना में सूचना देने कहा गया।
0 संदिग्धों पर नजर रखने कहा
मंजूषा पांडेय ने यह भी कहा कि त्यौहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व संदिग्ध और बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी द्वारा प्रत्येक ग्राम कोटवार को डायरी व पेन देकर नियमित थाने आने व निरंतर पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहने के लिए भी कहा गया।