Home » मां खुश थी कि इकलौते पुत्र के सिर पर बंधेगा सेहरा, कफन ओढ़कर पहुंचा तो दुख का पहाड़ टूट पड़ा
कोरबा

मां खुश थी कि इकलौते पुत्र के सिर पर बंधेगा सेहरा, कफन ओढ़कर पहुंचा तो दुख का पहाड़ टूट पड़ा

0 अज्ञात वाहन की ठोकर से काल के गाल में समायाकोरबा। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर भारतमाला प्रोजेक्ट से जोड़ने वाले करतला घाटी मार्ग पर कोटमेर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में अपने मामा के यहां रहकर 25 वर्षीय रंजीत कुमार कोहड़िया सत्यम इंडस्ट्री में ईंट बनाने का काम करता था। वह गृहग्राम से कोरबा आ रहा था। इसी दौरान एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह घर का इकलौता लड़का था। पुत्र की मौत के बाद मां अकेली हो गई है। पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी है। मृतक के मामा गोपीराम ने बताया कि रंजीत करतला कोटमेर का निवासी है। पिता की मौत के बाद वह मां के साथ कोहड़िया में रहता था। वह खेती-किसानी और अन्य कार्य से गांव जाता था। मामा ने बताया कि रंजीत की शादी की बात चल रही थी। मां शादी के लिए लड़की ढूंढ रही थी। वह खुश थी कि उसके बेटे के सिर पर सेहरा बंधेगा, लेकिन कफन ओढ़कर पहुंचा तो उसके उपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।