कोरबा। थाना कुसमुण्डा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मृतकों की पहचान वासुदेव पिता शत्रुहन यादव 66 वर्ष और शांता यादव पति वासुदेव यादव 64 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा के निवासी थे।
पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा के मर्ग क्र. 58/2024 व 59/2024 धारा 194 बीएनएसएस के जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण पर मृतक वासुदेव 66 वर्ष, मृतिका शांता यादव पति वासुदेव यादव 64 वर्ष दोनों साकिनान कमरा नंबर 06 भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला चौकी सर्वमंगला का डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक वासुदेव यादव की मृत्यु गला घोंटने एवं सीना में दबाने से पसलियों के टूटने से अत्यधिक रक्त स्त्राव एवं मृतिका शांता यादव की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाने से होना पाये जाने पर प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी शेख रमजान अली ने अपने साथी कमल सतनामी के साथ मिलकर वासुदेव यादव और शांता यादव की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वासुदेव यादव को लात से मारा था और फिर कमल सतनामी ने वासुदेव यादव के सीने को दबाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद कमल सतनामी ने शांता यादव के गले को दबाया था, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा धारा 103(1), 238,3 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।