Home » लूटपाट का आरोपी रिहाई के तुरंत बाद चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार
कोरबा

लूटपाट का आरोपी रिहाई के तुरंत बाद चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार

कोरबा। मानिकपुर चौकी अंतर्गत शारदा विहार आवासीय क्षेत्र के मुड़ादाई मंदिर के पास चोरी करने के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दुपहिया और लोहे का सामान बरामद किया गया है। इनमें से एक शातिर बदमाश है। मानिकपुर चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े विशाल साहू और अमर नायडू दोनों सीतामणी निवासी है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में लोहे के राड बरामद किया है।

मानिकपुर पुलिस ने हाल में ही हुई चोरी की एक घटना को लेकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन मकान मुड़ादाई मंदिर के पास बनाया जा रहा है  उनके द्वारा लोहे के रॉड और अन्य सामान की चोरी की गई थी। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद जांच कार्रवाई शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर विशाल केवट और अमर नायडू दोनों को पुलिस ने पकड़ा। उनसे पूछताछ शुरू की गई । पहले तो चोरी करने से इनकार किया लेकिन जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इस दौरान उनके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई। पुलिस को संदेह हुआ और उसने और पूछताछ की तो भारी मात्रा में लोहे के एंगल बरामद हुए।

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय विशाल केवट सीतामणी निवासी है और शातिर अपराधी हैं। कुछ माह पहले ही रेलवे फाटक सीतामणी के पास ट्रक चालकों से लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी। उसमें विशाल केवट आरोपी था। जहां कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल दाखिल किया था। कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा हुआ था। उसके बाद अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी साथी हैं। उनसे और भी पूछताछ की जा रही है।

मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गुरुवार को आरोपियों को कोरबा के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Search

Archives