Home » सड़क पर पसरा सन्नाटा … पारा पहुंचा 38 डिग्री पर, हीट स्ट्रोक का खतरा
कोरबा

सड़क पर पसरा सन्नाटा … पारा पहुंचा 38 डिग्री पर, हीट स्ट्रोक का खतरा

कोरबा। जेठ का महीना शुरू होने के साथ ही सूर्य की तपन का असर दिखाई देने लगा है। सोमवार को जेठ माह का दूसरा दिन था। तीन दिन के भीतर अधिकतम तापमान में चार डिग्री इजाफा हुआ है। लगभग एक पखवाड़े बाद अधिकतम तापमान एक बार फिर 38 डिग्री पर पहुंच गया है। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। दोपहर को तापमान इतना बढ़ गया कि सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया, वहीं जरूरी होने पर ही किसी काम से बाहर निकल रहे हैं। लोग तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाने के लिए गमछा व स्कार्फ का सहारा ले रहे हैं। विगत दिनों हुई बारिश से मौसम में नमी बनी हुई थी। अब तेज धूप निकलने लगी है। तेज धूप की वजह से उमस भी बढ़ गई है। बाहर निकलने वाले लोग कुछ दूर पैदल चलने के बाद पेड़ की छांव सुस्ताने लगते हैं। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री था। अब इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 38.5 और सोमवार को 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीजलगातार मौसम में बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है। बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त सहित अन्य मौसमी बीमारी की शिकायत मिल रही है। चिकित्सक मरीजों को बाहर के खानपान से बचने की सलाह दे रहे हैं।चिकित्सकों ने दी सलाहतापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक की आशंका व्यक्त की है। तापमान 40 डिग्री को पार होने के साथ गर्म हवाएं चलने पर हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। तेज गर्मी में लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है। चिकित्सकों का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय पानी पीयें और तरल पदार्थ का सेवन करें।—-