Home » गांव पहुंचा बाघ, ग्रामीण दिलीप से हुआ आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ
कोरबा

गांव पहुंचा बाघ, ग्रामीण दिलीप से हुआ आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ

कोरबा। पसान वन परिक्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा बाघ पिछली रात एक ग्रामीण के घर तक जा पहुंचा। ग्रामीण अपने घर की परछी में सोया हुआ था। अचानक उसकी नींद खुली तो सामने शेर को देख उसके होश उड़ गए। ग्रामीण दिलीप लकड़ा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हिम्मत से काम लिया। जोर-जोर से चिल्लाते हुए बाजू में रखे लाठी से लोहे को पीटना शुरू किया। इसके बाद शेर जंगल की ओर चला गया। जंगल की जाते देख दिलीप लकड़ा की जान में जान आई।

इधर दूसरी तरफ वन कर्मियों द्वारा सभी ग्राम वासियों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। बाघ का पहुंच मार्ग कोदवरिया, तुलसीठीहाई ,(सेन्हा) टांगीयामार ( लोकड़हा) बताया जा रहा है। पसान के पास ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पहाड़पारा में पिछली रात बाघ की दस्तक का राजू ओट्टी (सरपंच) के द्वारा बनाया गया वीडियो भी सामने आया है । ग्रामीण दिलीप लकड़ा के घर पर रात में बाघ ने दस्तक दी। उसके पंजे के निशान भी दिख रहे हैं।

Search

Archives