कोरबा। कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश दास महंत पहुंचे थे। निर्वाचन शाखा में नामांकन पत्र के साथ राशि जमा करने के लिए 10 हजार के सिक्कों को बोरी में भरकर रखा था, लेकिन यहां से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।
परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश महंत के अनुसार कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए संघ के कर्मचारियों ने विगत 4 साल में एक-एक रूपए जमा कर धनराशि एकत्र किया था, ताकि विधानसभा चुनाव में जमानत की राशि भरने के काम आ सके। निर्वाचन शाखा में अधिकारियों ने एक हजार के सिक्के लेने की बात कही। उनका कहना था कि एक हजार के सिक्के लिए जाएंगे और शेष रकम नोट की शक्ल में लिया जाएगा। नामांकन दाखिल नहीं होने से संध के कर्मचारी हताश हो गए हैं।