Home » हाथी उत्पात : भय के साए में रात गुजारने को मजबूर यहां के ग्रामीण
कोरबा

हाथी उत्पात : भय के साए में रात गुजारने को मजबूर यहां के ग्रामीण

कोरबा। बीती रात कटघोरा वन मंडल में दो दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप है। दंतैल हाथी पसान के समीप एक गांव में घुस गए । ग्रामीणों को इसकी जानकारी होते ही वह घर से भागकर अपनी जान बचाए।

उत्पाती हाथियों ने घरों को तोड़ना शुरू कर दिया। घरों में रखे अनाज को चट कर दिया। कुछ ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचाने के बाद खेत पहुंच गया। इसके बाद फसलों को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हाथी को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा। वहीं गांव में मुनादी कराई गई। ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया गया है।

ग्रामीणों की मानें तो झुंड से बिछड़ कर यह दोनों हाथी पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में विचरण कर रहे हैं । जिससे भय के साए में रात गुजारना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है। हाथी प्रभावित होने के कारण लोग खेतों में काम करने जाने से भी डर रहे हैं।  बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव से 2 किलोमीटर दूर कोसाबाडी जंगल में विचरण कर रहे हैं जिसके कारण आसपास के ग्रामीण दहशत में है।

वन विभाग की मानें तो घरों को हाथियों के द्वारा तोड़ा गया है, इसका सर्वे किया जा रहा है । वहीं फसलों का जो नुकसान हुआ है उसे आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।