कोरबा। चलती बाइक में आग लगने की घटना हुई है। युवक मां सर्वमंगला मंदिर माता दर्शन के लिए जा रहा था, इसी दौरान मंदिर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही मुख्य मार्ग पर चलती बाइक में आग लग गई। युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बा बाइक धू-धूकर जलने लगी। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग खड़े होकर जल रही बाइक को देखते रहे। वहां मौजूद कुछ लोग और दुकानदारों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, वहीं कुछ लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
सर्वमंगला मंदिर के बाहर नारियल दुकान के मालिक ने बताया कि युवक कोरबा की तरफ से आ रहा था। अचानक चलती बाइक में धुआं निकलता देख वह चलती गाड़ी से कूद गया। बाइक जलने लगी लगी थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।