Home » ड्राइवर को बेल्ट व डंडे से पीटा, फिर नंगा कर सड़क पर छोड़ बदमाश हुए फरार
कोरबा

ड्राइवर को बेल्ट व डंडे से पीटा, फिर नंगा कर सड़क पर छोड़ बदमाश हुए फरार

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर बरपाली ओवर ब्रिज के समीप बीती रात लगभग 10 बजे पांच युवकों ने पेशे से एक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक का नाम महताब आलम 29  वर्ष बताया जा रहा है।  युवकों ने उसके साथ बेल्ट,डंडा, ईंट पत्थर से जमकर पिटाई की, उसे नंगा कर सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

घटनास्थल से गुजर रहे ट्रक चालकों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उसे कपड़ा कपड़ा दिया गया और 112 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना उरगा पुलिस को दी गई है।

बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय महताब आलम बरपाली भाटापारा निवासी है जो अपने ससुराल में शादी होने के बाद पिछले 7 सालों से रह रहा है। महताब पेशे  से ट्रक ड्राइवर है ।  शनिवार की रात लगभग 10 बजे वह कहीं गया हुआ था, इसके बाद अपने घर लौट रहा था।  इस दौरान गांव में ही रहने वाले गोलू, ईश्वर, दिलेश्वर दो और युवकों ने रास्ता रुकवाया उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई ।  इतना ही नहीं उसे गाड़ी में बैठकर सुनसान जगह पर ले गए जहां नंगा कर उसे बेरहमी से पिटाई की गई।

घायल युवक महताब ने बताया कि वह हाथ जोड़ कर विनती करता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बदमाश युवकों ने पहले उसके कपड़े उतारे, उसके बाद लात, डंडा और बेल्ट से बेरहमी में से पिटाई की । शरीर पर जख्म के निशान दिख रहे हैं, मारपीट करने के बाद नंगा कर उसे जमीन पर सुला दिया और सभी मारपीट करने वाले युवकों ने बारी-बारी से उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। इसके बाद उसे बरपाली ओवर ब्रिज के पास  नंगा ही फेंक कर फरार हो गए।

जहां ट्रक चालकों की नजर पड़ने पर उनके द्वारा उसे कपड़ा दिया गया और इसकी सूचना 112 को दी गई, जिसके माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने बताया कि गांव में ही रहने वाले युवकों के द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था, इतना ही नहीं उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था,  लेकिन लोग लज्जा के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी। जब उसने इस बात का विरोध किया तो युवक उसके साथ धमकी गाली गलौज व धमकी देते थे।  शनिवार की रात उन्होंने फिर से रास्ता रोका था और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

Search

Archives