Home » पेट्रोल पंप में खड़े ट्रक से 360 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोरबा

पेट्रोल पंप में खड़े ट्रक से 360 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा। पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक की टंकी खोलकर अज्ञात चोरों ने करीब 360 लीटर डीजल चोरी को अंजाम दिया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना ट्रक चालक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

राजस्थान फ्रेट मूवर्स कंपनी के ट्रक चालक किशन प्रजापति ने बताया कि उसने ट्रक में डीजल डलवाया और फिर उसे पेट्रोल पंप परिसर में ही खड़ा कर सो गया। रात करीब 12 बजे वह बाथरूम जाने के लिए उठा था। वापस लौटने के बाद ट्रक के अंदर सो रहा था। रात 2 बजे के बाद चोर स्कॉर्पियो से आए और ट्रक की टंकी खोलकर डीजल की चोरी कर फरार हो गए। सुबह उठने पर जब चालक ने ट्रक को स्टार्ट किया तो उसके होश उड़ गए। उसे डीजल चोरी होने का पता चला। इसकी जानकारी उसने अपने मालिक को दी। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गईं। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द ही आरोपियों का पता चल जाएगा।
—-

 

Search

Archives