Home » एसईसीएल कर्मी के सूने आवास से लाखों की सनसनीखेज चोरी
कोरबा

एसईसीएल कर्मी के सूने आवास से लाखों की सनसनीखेज चोरी

 कोरबा। Theft of Lakhs – एसईसीएल कर्मी के सूने आवास से चोरों ने लाखों की सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया है। सुबह उठने पर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना एसईसीएल कर्मी को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर निवासी एसईसीएल कर्मी विजय मिश्रा के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। शनिवार की सुबह पड़ोसियों को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आवास के कमरे का सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोरों ने मकान से कितने की चोरी की है यह स्पष्ट नहीं सका है। एसईसीएल कर्मी विजय मिश्रा ड्यूटी पर गए हुए थे। सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के जेवर व नगदी की चोरी को अंजाम दिया है।

Search

Archives