Home » दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, शातिर चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
कोरबा

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, शातिर चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

कोरबा। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों का माल पार किया है। चोर दुकान में रखे राशन सामग्री और नगदी लेकर भाग गए। चोरों ने बहुत ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी से पहले दुकान के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में बाहर से ताला जड़ दिया। ताकि वे बिना किसी डर-भय के घटना को अंजाम दे सके। सड़क पर बैठे कुत्तों को भी पत्थर मारकर भगाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रामपुर के पोंड़ीबहार बस्ती निवासी सचिन कुमार अग्रवाल के घर के सामने गणेश जनरल स्टोर है। रोज की तरह वह सोमवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह सोकर उठे तो पता चला कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। इस पर उन्होंने छत पर चढ़कर अन्य लोगों को जानकारी दी। पड़ोसियों के दरवाजे पर भी ताला जड़ा हुआ था। काफी देर बाद किसी तरह से दरवाजे खुलवाए गए। दुकान संचालक ने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। गल्ले में रखे करीब 5 हजार रूपए गायब थे, राशन सामग्री की चोरी की गई थी। घटना की जानकारी दुकान संचालक ने पुलिस को दी है। मामले में पुलिस पतासाजी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत दिखाई दी है।

Search

Archives