Home » वार्ड 54 में पार्सल के नाम पर उगाही, डाकघर के कर्मचारियों से हो रहा विवाद
कोरबा

वार्ड 54 में पार्सल के नाम पर उगाही, डाकघर के कर्मचारियों से हो रहा विवाद

कोरबा। पार्सल के नाम पर उगाही का मामला सामने आया है। वार्ड 54 सर्वमंगला नगर दुरपा में पार्सल पहुंचा था। डाकघर के कर्मचारी ने पार्सल देने के साथ ही कुछ रकम की मांग की। इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि पार्सल जहां से भेजा जाता है, वहां रकम पहले ही जमा करा ली जाती है, इसके बावजूद डाकघर के कर्मचारी उगाही कर रहे हैं। एटीएम कार्ड भी पार्सल से ही खाताधारकों के पास पहुंच रहे हैं। खाताधारकों को लेनदेन से संबंधित निर्धारित रकम का भुगतान भी समयानुसार करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग हैरान है कि आखिर डाकघर का कर्मचारी रकम क्यों मांग रहा है। बहरहाल इसकी शिकायत नहीं की गई है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि दूध का दूध और पानी हो सके।

Search

Archives