कोरबा। कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर हाथियों का झुंड अक्सर विचरण करते देखा जा रहा है। हाथियों की वजह से वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। राजमार्ग पर हाथियों के संभावित स्थानों पर वाहन चालकों को सावधान करने के लिए हाथी को मोना सहित संकेतक लगाने की आवश्यकता है, ताकि वाहन चालक सड़क के किनारे संकेतक को देखकर सावधान हो जाएं।
हाल ही में कटघोरा वनमंडल में केंदई वन परिक्षेत्र के ग्राम चोड़धवा में लगभग शाम 7 बजे कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों के झुंड को सड़क पार करते देखा गया है। इस दौरान मार्ग के दोनों छोर में आवागमन आधे घंटे तक बाधित रहा। 45 की संख्या में हाथियों के निकटवर्ती जंगल में डेरा डालने से ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। दल में हाथियों के शावक भी शामिल हैं। हाथियों का विचरण इस क्षेत्र में लगातार बना हुआ है। जिस तादाद में हाथियों की संख्या वन क्षेत्र में बढ़ रही है, उसकी तुलना में सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। रहवासी क्षेत्र में मकान तोड़ने और फसल नुकसान की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।