कोरबा। शहर में सड़क किनारे की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। आपसी विवाद ने कुछ ही देर में उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। फावड़ा, बेल्ट और लाठियों का भी जमकर प्रयोग किया गया।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुआंभट्ठा बुधवारी मुख्य मार्ग पर बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सड़क किनारे बेजा कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान लात घूंसों के साथ बेल्ट और लाठियों का भी जमकर प्रयोग किया गया।
वार्ड पार्षद ने बताया कि सड़क के किनारे धड़ल्ले से बेजा कब्जा होने की शिकायत की गई थी। विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है। यहां तक की कब्जा करने वालों में विवाद भी शुरू हो गया है। दो पक्षों के बीच मारपीट इसका ताजा उदाहरण है।