Home » जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
कोरबा

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने ही लाठी, रॉड व हथौड़ी से दुकान संचालक अजय चित्रकार के साथ मारपीट की।

पीड़ित ने बताया कि प्रकाश चित्रकार ध्रुव और धनेश्वर ने मिलकर उनकी दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट की। इस मारपीट में अजय के सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बांकी मोंगरा थाना में घटना की शिकायत की, जहां थाना के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया। न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा और इस पर उचित कार्यवाही और न्याय की मांग की है।

घायल अजय चित्रकार ने बताया कि मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके ही रिश्तेदार चाचा और उसके बेटे हैं, जो पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की। इससे पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन इस बार जानलेवा हमला किया गया है। पहले उसे मारा गया,  बीच बचाव करने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में बाकी थाना पुलिस ने सहयोग नहीं किया बल्कि दुर्व्यवहार किया।एसपी से इस मामले की शिकायत की गई है और उन्हें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा।

Search

Archives