Home » चोर गिरोह का पर्दाफाश : 9 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल, स्कूटी सहित चांदी के सामान जब्त
कोरबा

चोर गिरोह का पर्दाफाश : 9 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल, स्कूटी सहित चांदी के सामान जब्त

कोरबा। पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है। सिविल लाइन थाना रामपुर की 4 एवं दर्री क्षेत्र की 1 चोरियों का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 9 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, चांदी के सामान, घड़ियां व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। चोरी की मोटर साइकिल को ठिकाने लगाने वाले गैराज संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात एवं सायबर सेल रवीन्द्र कुमार मीना  नगर पुलिस अघीक्षक दर्री विमल पाठक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन एवं दर्री को चोरी के प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इस पर सायबर सेल की टीम एवं थाना/चौकी प्रभारी के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए 21-22 जनवरी की दरम्यानी रात को आरटीओ आफिस के सामने फोटोकापी दुकान का ताला तोड़कर 1 नग एचपी कंपनी का लेपटाॅप,  एचटीपीएस कालोनी दर्री क्वा. नंबर डी-129 से एक लेपटाॅप, सोने की अंगुठी चोरी, 24-25 जनवरी  की रात ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़़ी स्थित एमआईजी 42 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1 उसके घर से दो बड़े चांदी के गिलास, दो चांदी के कटोरी एवं कुछ चांदी के सिक्के तथा चांदी के पायल एवं साथ में एक सेट टाईटन की नई घड़ी (पेयर वाली), ईडब्लूएस 56 एवं 57 एमपी नगर कोरबा से हीरो मेस्ट्रो एवं सीएसईबी काॅलोनी एस.एफ 1036 से 4000/- रूपये एवं की पेड मोबाइल चोरी की शिकायत थाना सिविल लाईन रामपुर में प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 53/25 धारा 331(4)304 बीएनएस, अपराध क्रमांक 55/25 धारा 334(1) बीएनएस, अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्र 57/2025 धारा 331(4)304  बीएनएस एवं थाना दर्री के अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस पंजीबद्व कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई ।
इस पर सायबर सेल, सिविल लाईन थाना रामपुर एवं थाना दर्री पुलिस के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा संदेही आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किये गये लैपटाॅप को बरामद कराया । पुलिस के द्वारा आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा पिता वेदराम आदिले  26 साल निवासी अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर को गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
इसी क्रम में पुलिस के द्वारा थाना दर्री एवं सिविल लाईन रामपुर में हुए चोरी की पतासाजी कर रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय तिवारी पिता राजेश तिवारी 19 साल साकिन पूछापारा कटघोरा थाना कटघोरा को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसने बताया की दर्री क्षेत्र सहित निहारिका कोरबा के आसपास हम लोग चोरी किये हैं, जिसमें जीशान खान, विनय मुण्डा, राजा महंत, शेख असलम एवं बाॅबी अंसारी उर्फ शेरू ने मिलकर इन सभी जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सायबर सेल एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस के टीम द्वारा सभी आरोपियों को तलब कर हिरासत मे लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। उनके द्वारा बताया गया कि एचटीपीएस कालोनी दर्री क्वा. नंबर डी-129 के साथ-साथ कोरबा में ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़़ी स्थित एमआईजी 42 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1, ईडब्लूएस 56 एवं 57 एमपी नगर कोरबा एवं सीएसईबी काॅलोनी एस.एफ 1036 कोरबा में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया ।
आरोपियों द्वारा चोरी किए वैक्यूम क्लीनर को ताज हुसैन उर्फ टाईगर निवासी सुभाष ब्लॉक को देना बताए। जिस पर उसे तलब कर रखे बैक्यूम क्लीकनर को बरामद किया गया एवं आरोपियों द्वारा चोरी किए वाहनों को चकचकवा निवासी प्रदीप कुमार भारिया थाना कटघोरा को देना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा प्रदीप कुमार भारिया को तलब  कर पूछताछ किया गया।
पूछताछ के दौरान प्रदीप कुमार भारिया के द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वार 1 मोटर सायकल एवं 1 स्कुटी देना स्वीकार किया। उसके कब्जे से मोटर सायकल को बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी के गैराज को चेक करने पर कुल 5 मोटर सायकल बरामद कर थाना कटघोरा मे 106 बीएनएसएस मे जप्त कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।
दर्री घटनाक्रम मे आरोपियों द्वारा हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल मे विजय तिवारी एवं राजा महंत आये साथ ही साथ एक अन्य हीरों स्प्लेण्डर मोटर साइकिल मे बाॅबी उर्फ शेरू अंसारी, जिशांन खान, विनय मुण्डा आये एवं शेख असलम अपने बजॅाज पल्सर 125 सीसी मे आकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं लोहे का औजार, 2 नग लेपटाॅप, चाॅदी का गिलास, पायल, सिक्का, चाबी छल्ला एवं 2 टाईटन कंपनी का हाथ घड़ी को जप्त किया गया।
सभी आरोपियों  दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा पिता वेदराम आदिले  26 साल साकिन अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर (आर.टी.ओ.कार्यालय के सामने की चोरी),   जीशान पिता अज्जु खान 20 वर्ष साकिन मेला ग्राउण्ड कटघोरा थाना कटघोरा ,  विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा 18 वर्ष साकिन जेलगांव रोड मोहल्ला थाना दर्री ,  विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी 19 वर्ष साकिन पुछापारा कटघोरा थाना कटघोरा, राजा महंत पिता प्रेम महंत 26 वर्ष साकिन पुछापारा पप्पु दुकान के पास कटघोरा,  शेख असलम पिता शेख मुख्तार  26 वर्ष साकिन संजय नगर स्टेशन रोड थाना कोतवाली,   राजा बाॅबी उर्फ शेरू अंसारी पिता आजाद अंसारी 24 वर्ष साकिन रामपुर बस्ती कटघोरा थाना कटघोरा,  प्रदीप कुमार भारिया पिता समार साय भारिया  24 वर्ष साकिन चकचकवा कटघोरा थाना कटघोरा,  ताज हुसैन उर्फ टाईगर पिता साहिद हुसैन 24 वर्ष साकिन सुभाष ब्लाॅक चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
इस चोर गिरोह से सिविल लाईन थाना रामपुर क्षेत्र की 4 एवं दर्री क्षेत्र की 1 कुल 5 चोरियों का खुलासा हुआ है, जबकि 2 आरोपी क्रमशः चंदन उर्फ विरू गुप्ता पिता शिवजी गुप्ता 20 साल अटल आवास खरमोरा एवं शेख असलम कटघोरा फरार है, जिनकी पता तलाश की जा रही है ।

Search

Archives