कोरबा। रिटायर्ड कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, गैस सिलेंडर सहित कई कीमती सामानों को पार कर दिया है। घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 पंपहाउस कॉलोनी की है। मकान मालिक के मध्य प्रदेश से कोरबा लौटने पर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मकान मालिक ने चोरी की घटना की शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की। सीएसईबी चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है वहीं जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर रहने वाला सैय्यद कमर अली मूल रूप से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का निवासी है। 4 वर्ष पहले वह एसईसीएल से रिटायर्ड हो चुका है और अभी भी विभागीय आवास में निवास कर रहा है। घरेलू कामकाज के सिलसिले में पिछले एक महीने से बाहर था, तब से उसके मकान में ताला लगा हुआ था।
इस बीच अज्ञात चोरों ने इलाके की रेकी करने के साथ योजनाबद्व तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मकान मालिक की वापसी आज मध्यप्रदेश के बालाघाट से कोरबा हुई। इस दौरान उसने पाया कि मकान में रखा रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, गैस सिलेंडर सहित कई सामान घर में नहीं है। अज्ञात चोरों ने इन बड़े सामानों के साथ ही छोटे-मोटे सामानों को भी पार कर दिया है।
पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यहां का जायजा लिया। घटना कब हुई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है।
0 पुलिस का खौफ नहीं
पंपहाउस सहित जिले के अन्य इलाकों से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इससे पता चलता है कि बदमाशों पर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। बदमाश बिना किसी डर के चोरी व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोचने वाली बात यह भी है कि जिस घर का ताला तोड़कर सामानों की चोरी की गई है, उसी क्षेत्रांतर्गत सांसद का बंगला भी है। इतना ही नहीं उसी कालोनी में महापौर का कार्यालय भी है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में असामाजिक गतिविधियां होना समझ से परे है।