Home » श्री श्याम मंदिर में बीती रात चोरों ने बोला धावा, लाखों के मुकुट और छत्र की चोरी
कोरबा

श्री श्याम मंदिर में बीती रात चोरों ने बोला धावा, लाखों के मुकुट और छत्र की चोरी

कोरबा -कटघोरा। कटघोरा-कोरबा रोड़ पर सलोरा के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में बीती रात चोरी ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। भगवान श्री श्याम की प्रतिमा से मुकुट और छत्र को चोर ले भागे। मंदिर समिति ने की सूचना कटघोरा थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा मार्ग पर सलोरा के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान श्री श्याम का मुकुट व उपर लगा छत्र को चोरी को अंजाम दिया। सुबह 4 बजे श्रीश्याम मंदिर के संचालक जितेंद अग्रवाल उठकर मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के भीतर भगवान श्रीश्याम का मुकुट और ऊपर लगा छत्र गायब मिला। मिट्टी पर पैरों के निशान भी पाए गए है। श्री अग्रवाल ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत ढाई लाख रुपये है। श्री अग्रवाल ने चोरी की सूचना श्री श्याम मंदिर समिति के सदस्यों तथा कटघोरा पुलिस को दी। कटघोरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं

मंदिर के संचालक जितेंद अग्रवाल से मंदिर में सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में अभी सीसीटीवी नही लगा है। जल्द ही सीसीटीवी लगाने का विचार चल रहा था, लेकिन उसके पूर्व ही यह घटना घटित हो गई। मंदिर में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा।