Home » जंगल में चल रहा था ये अवैध काम, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
कोरबा

जंगल में चल रहा था ये अवैध काम, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

उरगा। ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब कारोबार पर थाना उरगा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। कुल 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। कच्ची महुआ शराब बनाने का बर्तन एवं भारी मात्रा में पाए गए महुआ पास को नष्ट किया गया।

दरअसल पुलिस को 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब ब्रिकी हेतु बनाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। मौके से  शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गए।

मौके से भारी मात्रा में 735 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर एवं शराब बनाने वाला यंत्र व बर्तन तथा भारी मात्रा में महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

ज्ञात हो कि 2023 वर्ष 619 प्रकरण में 7166 लीटर जप्त किया गया था। इस वर्ष अक्टूबर माह तक कोरबा पुलिस के द्वारा 563 प्रकरण में कुल 566 लोगों केविरुद्ध कार्यवाही कर 11000 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 53.5 % बढ़ोतरी है।