Home » सुंदरकांड पाठ से गूंज उठा पथर्रीपारा क्षेत्र, हनुमान जन्मोत्सव पर हवन पूजन, भंडारे में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
कोरबा

सुंदरकांड पाठ से गूंज उठा पथर्रीपारा क्षेत्र, हनुमान जन्मोत्सव पर हवन पूजन, भंडारे में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

कोरबा। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पत्थर्रीपारा वार्ड क्रमांक 17 इंदिरा चौक में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विधिविधान के साथ हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन में आहूति देकर जिले के लोगों को सुख समृद्धि की कामना की गई। इसी कड़ी में शाम को मुख्य आयोजक सालीक दास वैष्णव, मनीराम जांगड़े एवं उमाशंकर तिवारी के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भगवान हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम रात्रि 10.00 बजे तक निरंतर जारी रहा। सुंदरकांड का पाठ वार्ड के वरिष्ठ नागरिक आचार्य उमाशंकर तिवारी जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। निगम क्षेत्र में पत्थर्रीपारा वार्ड ने विभिन्न कार्यक्रमों का  आयोजन कर अपनीएक अलग पहचान बनाई है। यहां छत्तीसगढ़ के हर लोक पारंपरिक तीज त्यौहार एवं धार्मिक आयोजन बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसकी जिले भर में प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। बच्चे और महिलाएं की सहभागिता प्रशंसनीय है। यही कारण है कि हर प्रत्येक कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल वैष्णो, श्रीमती सावित्री कुमारी, सुनैना, राहुल राज, श्रीमती राजकुमारी जांगड़े, मैनेजर दास, बबलू यादव, टेकराम मरावी, ईश्वरी श्रीवास, राठौर सहित वार्ड के समस्त हनुमान भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।