Home » हजारों शिक्षक रायपुर की महारैली में होंगे शामिल
कोरबा

हजारों शिक्षक रायपुर की महारैली में होंगे शामिल

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा (एलबी संवर्ग के सभी प्रमुख संगठनों का साझा मंच) जिला कोरबा के पदाधिकारियों के द्वारा एलबी संवर्ग के शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 जुलाई को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया जाएगा।
एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने मांग पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर कुल 20 वर्ष की सेवा अवधि में पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। मांग पूरी न होने की स्थिति में 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी गई है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को ज्ञापन सौंपा गया। एलबी संवर्ग के शिक्षकों की उक्त समस्याओं से विभिन्न माध्यमो के द्वारा शासन को पूर्व में अवगत कराया गया है, किन्तु समस्याओं का समाधान आज तक नही होने से समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अतः समस्त शिक्षको को आगामी दिनों में आंदोलन के लिये तैयार रहने की अपील मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने की है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा के जिला संचालकगण विनोद सांडे, वेदव्रत शर्मा, नित्यानंद यादव, जिला सह संचालक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय, अशोक राठिया, वल्लभ वैष्णव, सादिक अंसारी, एलआर कर्ष, ब्लॉक संचालक भानु प्रसाद साहू ,शैलेंद्र मार्वल, दिगम्बर कौशिक, लव चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रांतीय सह संचालकगण तरुण वैष्णव, रामचरण साहू, नोहर चंद्रा ने बताया कि पूरे राज्य के शिक्षकों में भरी आक्रोश व्याप्त है। मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हुई है।