Home » कट्टा लहराकर आम लोगों को डराने व धमकाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरबा छत्तीसगढ़

कट्टा लहराकर आम लोगों को डराने व धमकाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा क्षेत्र में शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध रूप से शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़, आदतन बदमाशों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में 24 सितंबर को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान चंदन गोंड़ 34 वर्ष निवासी रामसागर पारा, डील्ली उर्फ शिवा बंजारे 23 वर्ष निवासी रामसागर पारा तथा रामदास महंत उर्फ बड़कू 22 वर्ष निवासी शराब भट्टी के पास राताखार द्वारा दलिया गोदाम रामसागर पारा के पास आमरोड में धारदार लोहे का चापरनुमा हथियार (कट्टा) रखकर लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डराने व धमकाने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का हथियार जब्त कर अलग-अलग प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
वही एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली कि रामसागरपारा निवासी दुर्गेश कंवर 23 वर्ष अपने घर में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है की सूचना पर आरोपी के घर में रेड करने पर 5 नग खाकी कार्टून में जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 240नग तथा 5 नग खाकी कार्टून में देशी प्लेन शराब कुल 240नग, जुमला 86.400 लीटर कीमती 48 हजार रूपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।