Home » अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचने के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार
कोरबा

अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचने के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार

कोरबा। भलपहरी के मुक्ता गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचने के मामले में आबकारी विभाग की टीम ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया।

आबकारी विभाग द्वारा सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में उप निरीक्षक सुकांत पांडेय के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, नगर सैनिक प्रजेश सिंह, कुंदन चन्द्रा, पवन राजवाड़े व कृष्णा राजवाड़े की टीम ने हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम भलपहरी के मुक्ता गांव में छापा मारा। जहां जवाहर व लक्ष्मीन से 88 लीटर महुआ शराब व 560 किलो महुआ लहान और कुमार सिंह से 46 लीटर महुआ शराब 160 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।