Home » ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ तीन सटोरिये गिरफ्तार
कोरबा

ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ तीन सटोरिये गिरफ्तार

कोरबा। सट्टा गिरोह के विरूद्ध साइबर सेल व चौकी मानिकपुर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल कोरबा पुलिस अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं कोतवाली थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में मुखबिर सूचना के पर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 मार्च को मुखबिर सूचना के आधार पर दादरखुर्द शराब दुकान के पास एम पी नगर निवासी कन्हैया लाल बंजारे 26 वर्ष निवासी एम पी नगर अटल आवास, ⁠संतोष चौहान 34 वर्ष निवासी एमपी नगर अटल आवास, ⁠ओम प्रकाश बरेठ 32 वर्ष निवासी एमपी नगर अटल आवास कोरबा द्वारा ऑनलाइन सट्टापट्टी खेलते पाया गया। इनसे नगदी रकम 560 रु एवं दो नग एंड्रॉइड जप्त कर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ धारा 6 (क), 7(क), छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया है।