कोरबा/कुसमुंडा। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना खदान में सुबह हादसा हो गया। यहां करीब 100 टन क्षमता वाला विभागीय डम्पर क्रमांक-735 कोयला अनलोड करते वक्त अनियंत्रित होकर लुढ़कने लगा और डम्पर करीब 30 फीट नीचे गिरकर पलट गया। घटना के बाद डम्पर में आग लग गई और चालक ओमप्रकाश फंस गया।
इस दौरान क्षेत्र से गुजर रहे कोल लिफ्टर अजय प्रसाद व अभिषेक आनंद की नजर तेजी से उठते धुएं और आग की लपटों पर पड़ी तो वे उस ओर तेजी से दौड़े। ओमप्रकाश डम्पर से निकलने के लिए जद्दोजहद करते दिखा। कड़ी मशक्कत के बाद ओमप्रकाश को बाहर निकाला गया। इस दौरान अजय व अभिषेक को भी काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।
इधर डम्पर में आग लगने की जानकारी फैलते ही अन्य कामगार व प्रबंधन से जुड़े लोग वहां पहुंचे। विभागीय अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। दूसरी तरफ तीनों घायलों को विभागीय अस्पताल ले जाया गया उपचार उपरांत बेहतर उपचार के लिए दूसरे जिले के अस्पताल में रिफर कराया गया है। बहरहाल एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा करोड़ों रुपए के डम्पर जल जाने व इस घटना की पड़ताल कराई जा रही है।