Home » सराफा व्यवसायी की हत्या : व्यापारियों में आक्रोश, विरोध जताते हुए दो दिन तक संस्थान बंद रखने का किया ऐलान
कोरबा

सराफा व्यवसायी की हत्या : व्यापारियों में आक्रोश, विरोध जताते हुए दो दिन तक संस्थान बंद रखने का किया ऐलान

कोरबा। बीती रात दो नकाबपोश ने सराफा व्यापारी के घर घुसकर लूटपाट कर हत्या कर दी। नकाबपोश लूटपाट कर मौके से कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं हत्या के विरोध में ज्वेलर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है। दो दिनों तक सराफा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। सराफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

बता दें रविवार देर रात  ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में सराफा व्यवसायी के घर 2 नकाबपोश बदमाश ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश ने सराफा व्यवसायी की हत्या कर दी है। उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या हुई है। रात करीब 9.20 बजे अपने घर पर थे कि घर के बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार को चोरी करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बाहर निकल कर अज्ञात चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन पर  बदमाशों ने हमला कर दिया और क्रेटा कार लूटकर फरार हो गए।

मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। वहीं ज्वेलर्स एसोसिएशन घटना को लेकर आक्रोशित हैं, विरोध जताते हुए सराफा व्यापारियों ने दो दिन तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है।

Search

Archives