Home » कोरबा से कोयला परिवहन करते ट्रेलर चालक रायगढ़ में गिरफ्तार
कोरबा

कोरबा से कोयला परिवहन करते ट्रेलर चालक रायगढ़ में गिरफ्तार

कोरबा। धोखाधड़ी व कूटरचना के अपराध में रायगढ़ के कोतरारोड पुलिस ने कोरबा से कोयला परिवहन कर रहे एक ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रेलर में अलग नंबर की ट्रॉली से कोयले का परिवहन किया जा रहा था। बताया जा रहा है टीपी नगर कोरबा में ट्रांसपोर्टर का कार्यालय संचालित है। अवैध रूप से परिवहन कर रहे वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद कंपनी का सुपरवाइजर फरार है। इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वालों पर विगत 2 माह के भीतर कोतरारोड पुलिस की यह तीसरी कार्यवाही है।
जानकारी के अनुसार कोतरारोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी गोरखा चौक में एक टाटा ट्रेलर मॉडल 4018 क्रमांक सीजी-13 एबी 8710 जिसके ट्राली के पीछे टेल बोर्ड एवं दाहिना बायां साइड में सीजी-13 एबी 9847 लिखा हुआ है जिसे कालिख से पोता गया है और ट्राली के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगा है। सूचना पर एएसआई राजेन्द्र राठौर अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंची, सूचना सही पाई गई। पूछताछ पर वाहन चालक आकाश चंद्रवंशी ने शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी के साथ मिलकर टाटा ट्रेलर मॉडल 4018 क्र सीजी-13 एबी 8710 में दूसरी ट्रेलर ट्रॉली को असली के रूप में उपयोग में लाना बताया। पुलिस ने चालक व सुपरवाइजर के खिलाफ थाना कोतरारोड में धारा 420, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चालक आकाश चंद्रवंशी 22 वर्ष निवासी रूद्र पोस्ट ऑफिस नोडिहा खुजरी थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी फरार है। पुलिस पतासाजी में जुटी है।