Home » छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सफल बनाने युवा मितान क्लब के सदस्यों का प्रशिक्षण आज
कोरबा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सफल बनाने युवा मितान क्लब के सदस्यों का प्रशिक्षण आज

कोरबा. दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रियदर्शनीय इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित राजीव गांधी सभागार में प्रातः 10 बजे से राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

राजीव युवा मितान क्लब कोरबा विधानसभा के संयोजक प्रदीप पुरायणे ने बताया कि पिछले वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल स्पर्धा का आयोजन 17 जुलाई से प्रारंभ किया जाना हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस युवा खेल प्रोत्साहन को सफल बनाने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी देने व प्रशिक्षित करने आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, धुरपाल सिंह कंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, पूर्व अध्यक्ष उषा तिवारी, सेवादल अध्यक्ष ममता अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, सनीष कुमार, सुधीर जैन, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज सहित पार्षदगण, एल्डरमैन व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।