कोरबा. काशी नगर में पति-पत्नि के बीच विवाद होने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में निवास करने वाले 33 वर्षीय शंकर पाल ओपन थिएटर घंटाघर स्थित चौपाटी पर चाय-नाश्ते का ठेला लगाता था। पत्नी शोभना पाल के साथ रोज किसी न किसी बात पर विवाद होते रहता था. शंकर अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से भी परेशान था। वारदात के वक्त पत्नी मायके जाने के लिए निकल गई थी, वहीं बेटा सामान लेने के लिए दुकान गया हुआ था। जिसके बाद उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
